न्याय चौपाल, पंचकूला इकाई की बैठक आयोजित
न्याय चौपाल, पंचकूला इकाई द्वारा 18 जून, 2022 को गीता मंदिर, सेक्टर-11, पंचकूला (हरियाणा) में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे, इसके साथ ही ब्रिगेडियर श्री बेअन्त परमार, श्री रमाकान्त भारद्वाज, श्री राजीव शर्मा, जस्टिस श्री ए.एन. जिंदल (से.नि.), श्री एम.सी. तिवारी, श्री अरविन्द सुदर्शन, श्रीमती रेणुका शर्मा, श्री बी.आर. बंसल, श्री एस.सी. छब्बा, श्री राजेश कुमार शास्त्री, श्री संजय शर्मा, डॉ. एम.एस. मेहता एवं डॉ. जे.एल. द्विवेदी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस बैठक में स्थानीय स्तर पर कई विवादों के समाधान को लेकर किए जा रहे प्रयासों एवं न्याय चौपाल टोली विस्तार पर चर्चा की गई।