न्याय चौपाल की कार्यकर्ता बैठक आयोजित
न्याय चौपाल की कार्यकर्ता बैठक 21 दिसंबर, 2022 को ऑनलाइन माध्यम (जूम) से आयोजित हुई। इस बैठक में न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसके साथ ही इस बैठक में श्री गंगाशंकर मिश्र, श्री आर.के. केसवानिया, श्री संदीप मित्तल, श्री संतोष तिवारी, प्रो. जे.पी. यादव, डॉ. एन.सी. वाधवा, श्री राजकुमार शर्मा, डॉ. जे.एल. द्विवेदी, श्री निशिकांत चौधरी, श्री सुखचैन वालिया, श्री बृजमोहन, श्री रणवीर, श्री सतेन्दर, श्री कुन्दन बैरवा, श्री सुभाष चन्द्र चब्बा, श्री संजीव लखनपाल, श्री प्रदीप शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री राजकुमार अग्रवाल ने किया।
न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल ने प्रास्ताविक वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि हरेक केस के बारे में विस्तार से दस्तावेज बनाएं। उसका सारांश भी दें। कोई खास बात है तो उसे डिटेल और सारांश में भी प्रस्तुत करें। हमने इसमें कौन सी नई विधा और पद्धति का उपयोग किया, जिससे कि हमलोग समाधान तक पहुंचे।
श्री गोयल ने कहा कि किसी भी नए व्यक्ति को न्याय चौपाल के काम में एकदम नहीं जोड़ना। वह संगठन में कुछ दिन कार्य करे, अपने कार्यकर्ताओं की उनसे बात हो जाए तो उन्हें जोड़ना। काम आगे बढ़ाना है लेकिन धैर्य के साथ। तीन-चार कार्यकर्ताओं की सहमति बनने के बाद, फिर किसी को जोड़ना चाहिए। प्रत्येक महीना अपनी टोली में एक नए कार्यकर्ता को जोड़ें। अच्छी गंभीरता के साथ काम करें, वो अपने सदस्यों को धीरे-धीरे बहुत सघन निरीक्षण के बाद बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि अपने-अपने स्थान पर नए विवाद को टेकअप कर समाधान की ओर बढ़ें। हमलोग मासिक बैठक करें।
न्याय चौपाल की विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ताओं- श्री आर.के. केसवानिया (फरीदाबाद), श्री प्रदीप शर्मा, डॉ. एन.सी. वाधवा (गुरुग्राम) एवं श्री निशिकांत चौधरी (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र) ने अपने वक्तव्यों में उदाहरणस्वरूप कुछ विवादों के जो समाधान हुए, उसके बारे में बताया।
बैठक में श्री गंगाशंकर मिश्र ने न्याय चौपाल की इकाइयों की सक्रियता एवं कार्यपद्धति के बारे में बताया।