न्याय चौपाल, फरीदाबाद इकाई की बैठक संपन्न
न्याय चौपाल, फरीदाबाद इकाई की मासिक बैठक 8 जनवरी, 2023 को ऑनलाइन माध्यम (जूम) से आयोजित हुई। इस बैठक में न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसके साथ ही इस बैठक में श्री गंगाशंकर मिश्र, श्री आर.के. केसवानिया, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री मनोज गुप्ता, श्री रामलाल बोराड़, डॉ. मुक्ता गुप्ता, श्रीमती रंजना शर्मा, श्रीमती प्रीति मित्तल एवं श्री सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री संदीप मित्तल ने किया।
न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि फरीदाबाद इकाई की मासिक बैठकें लगातार हो रही हैं और विवादों के समाधान भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक को सुंदर तरीके से आयोजित करने के लिए यह आवश्यक है कि बैठक से आधा घंटा पूर्व भी सबको अनुस्मारक भेजकर सूचित कर दें।
श्री गोयल ने कहा कि अपनी टोली का विस्तार करना चाहिए। प्रत्येक महीने अपनी इकाई में व्यापक विचार-विमर्श के पश्चात् एक कार्यकर्ता को जोड़ें।
श्री आर.के. केसवानिया ने कहा कि ठंड बढ़ गई है इसलिए सक्रियता में थोड़ी कमी है, हालाँकि हाल ही में दो विवादों के समाधान हुए हैं।
श्रीमती प्रीति मित्तल ने एक वैवाहिक विवाद के समाधान के बारे में विस्तार से बताया।
श्री गंगाशंकर मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम अपनी इकाई में अधिक विवादों का समाधान कर सकें, इसके लिए हमें कई माध्यमों से केस टेकअप करने होंगे। यह कैसे हो सकेगा, इस पर विचार करना चाहिए।