न्याय चौपाल की बैठक रायपुर एवं भोपाल में संपन्न
न्याय चौपाल की बैठक मई, 2023 में रायपुर (छत्तीसगढ़) एवं भोपाल (मध्य प्रदेश) में संपन्न हुई। रायपुर में श्री सुबोध टोले एवं टोली तथा भोपाल में श्री पीके राही एवं टोली के साथ बैठक आयोजित हुई। इन दोनों स्थानों पर न्याय चौपाल, मध्य क्षेत्र के श्री निशिकांत चौधरी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस बैठक में न्याय चौपाल संगठन विस्तार, कार्यपद्धति एवं समाज में बढ़ रहे विवाद को संवाद के आधार पर कैसे सुलझाया जाए, इस पर चर्चा हुई।