न्याय चौपाल मध्य क्षेत्र की बैठक संपन्न
न्याय चौपाल, मध्य क्षेत्र की बैठक 10 जून, 2023 को आनलाइन (गूगल मीट) के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविंद गोयल उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ। उपस्थितों के स्वपरिचय पश्चात श्री खेमराज तितरे, श्री डी.पी. राय, श्रीमती रंजीता नरेलिया ने नवीनतम प्रकरणों के समाधान की संक्षिप्त जानकारी विश्लेषित की। उपरांत राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविंद गोयल ने सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में श्री के.पी. राही (भोपाल), श्री किशोर अग्रवाल (दमोह), श्री राकेश कुमार जैन (इंदौर), श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री ओमप्रकाश गुप्ता (उज्जैन), श्रीमती मनीषा पाटिल, श्रीमती स्वप्निल जैन (खण्डवा), श्री प्रमेश शंकर शर्मा (नरसिंहपुर) श्री सुनील सिंघल (नीमच), श्री संतोष मोरघडे, डॉ राजेश रणदिवे (बालाघाट), श्री राजेश मिश्रा (मण्डला), श्री कैलाश संभारे (छिन्दवाडा), श्रीमती रजनी शुक्ला (डिंडोरी), डॉ. अनूप तिवारी, श्री सीपी राजपूत, श्री अयोध्या प्रसाद, श्री रूप सिंह परमार (जबलपुर), प्राचार्य श्री चंद्रकिशोर मोरघडे, श्री संदीप रामटेककर (महाराष्ट्र), श्रीमती राजश्री गांधी (राजस्थान), श्री राजेन्द्र दुरुगकर, श्री राजकुमार पाटकर (छत्तीसगढ़) आदि सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का संचालन श्री निशिकान्त चौधरी ने किया। सभा का समापन कल्याण मंत्र से हुआ। बैठक में जबलपुर टोली की बैठक 25 जून को आयोजित करने बाबद निश्चित हुआ।