न्याय चौपाल अमरावती इकाई की बैठक संपन्न
न्याय चौपाल की बैठक 23 जून, 2023 को अमरावती (महाराष्ट्र) में संपन्न हुई। इस बैठक में न्याय चौपाल, मध्य क्षेत्र के संयोजक श्री निशिकांत चौधरी, श्री विजय भेंडे एवं श्री अरविंद अमले की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक में न्याय चौपाल इतिहास एवं विकास, कार्यपद्धति एवं दस्तावेजीकरण को लेकर चर्चा हुई।