न्याय चौपाल, शामली इकाई की बैठक आयोजित
न्याय चौपाल, शामली इकाई की बैठक 7 जून, 2023 को नया बाजार, शामली में आयोजित हुई। इस बैठक में श्री सुखचैन वालिया, श्री रामऔतार तायल, श्री रवि सिंघल, श्रीमती शशि अरोड़ा, श्रीमती सुनीता पाल, श्रीमती संगीता जिंदल एवं श्री महेश धीमान उपस्थित थे।
बैठक में अपने विचार रखते हुए श्री सुखचैन वालिया ने कहा कि न्याय चौपाल एक सामाजिक संस्था है, जो संवाद के माध्यम से विवादों के समाधान के उद्देश्य से सक्रिय है। चौपाल की पहल पर सौहार्दपूर्ण और सहज माहौल में आपसी सहमति के आधार पर अनेक स्थानों पर विवादों के समाधान हुए हैं। उन्होंने कहा कि न्याय चौपाल, शामली इकाई की पहल पर समाज के प्रतिष्ठित लोग इकट्ठे होकर विवादों का समाधान करते हैं।
श्री रामऔतार तायल ने कहा कि वर्तमान समय में विवादों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में समाज के सहयोग से विवादों का समाधान करना, न्याय चौपाल का यह अच्छा विचार है। हम सब इसमें सहयोगी होकर समाज को विवादमुक्त बना सकते हैं।
इस बैठक में तय हुआ कि न्याय चौपाल, शामली इकाई की बैठक हर माह आयोजित की जाएगी।