न्याय चौपाल चंडीगढ़ इकाई की बैठक आयोजित
न्याय चौपाल चंडीगढ़ इकाई की बैठक 26 जून, 2023 को सेवा धाम, चंडीगढ़ में आयोजित हुई।
इस बैठक में तय हुआ कि चार स्थानों (राम दरबार, डड्डूमाजरा, धनास एवं मलोया) पर उप-इकाइयों का गठन किया जाए।
इस बैठक में न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल, श्री मुनीश्वर लाल, श्री सतिन्दर सिंह, श्री कुन्दन बैरवा, श्री संजीव लखनपाल, श्री दिनेश कुमार यादव, श्री जोश सिंह, श्री जंगबहादुर यादव, सुश्री सुनीता राठौर, सुश्री योगिता चौहान एवं श्री सम्सी धीर मल्होत्रा उपस्थित थे।
न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल ने कहा कि हमें इस संस्था को सशक्त करना है। अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर प्रत्येक महीना अपनी टोली में एक नए कार्यकर्ता को जोड़ना है। हमें संवाद के माध्यम से, धैर्यपूर्वक, गोपनीयता बरतते हुए विवादों का समाधान करना है।
श्री मुनीश्वर लाल ने अपना सुझाव दिया कि हमें कुछ ऐसे इलाके-कॉलोनियों को चिन्हित करना चाहिए, जहां पर न्याय चौपाल की विशेष जरूरत हो। उन इलाकों के प्रभारी भी नियुक्त किए जाएं और उनकी जिम्मेवारी भी तय की जाएं।