न्याय चौपाल, फरीदाबाद इकाई की मासिक बैठक आयोजित
न्याय चौपाल, फरीदाबाद इकाई की मासिक बैठक 01 सितंबर, 2023 को ऑनलाइन माध्यम (जूम) से आयोजित हुई। इस बैठक में न्याय चौपाल के महासचिव श्री गोविन्द गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कुल 20 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस बैठक में श्री रामलाल बोरार, श्रीमती रंजना शर्मा, श्री आर.के. केशवानिया, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्रीमती नीलम चौधरी, श्री आशुतोष गर्ग, डाॅ. तोषेन्द्र द्विवेदी, डाॅ. अश्वनी गौर, श्री सुरेन्द्र शर्मा, डाॅ. मुक्ता गुप्ता, श्री राजकुमार शर्मा, श्री अरविन्द नागर, श्री विमल खंडेलवाल, श्री सुरेन्द्र शर्मा एवं डाॅ. महेश बजाज उपस्थित रहे।
बैठक में अपने विचार रखते हुए श्री गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि हमारे पास अनेक माध्यम से विवाद आते हैं। पहला, हमारे पास स्वाभाविक तरीके से विवाद आते हैं, दूसरा, हम प्रयास करते हैं ऐसे केसों को लेने के लिए, तीसरा माध्यम यह हो सकता है कि जो ऐसे केस ला सकें।हमें ऐसे लोगों को अपनी टीम में जोड़ना है। केस लानेवालों की टीम बने। हमें अपने सोर्स को बढ़ाना है।
श्री मिश्र ने कहा कि शहर में तो लोग अपने विवाद हल कर लेते हैं, गांव में अभी भी बहुत कठिनाई हैं। हमारी चार सरपंचों से बात हुई है, उन्हें बताया कि हमारा उद्देश्य है- हमारे समाज में भाइचारा बढ़ें, समाज में जो वैमनस्यता बढ़ रही है उसको कम कर सकें, इसलिए हम विवाद समाधान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि न्याय चौपाल का तंत्र मजबूत हो। मासिक बैठक अनिवार्य रूप से हो।
न्याय चौपाल के महासचिव श्री गोविन्द गोयल ने कहा कि अब हमें ग्रामीण क्षेत्रों में भी न्याय चौपाल की टोली बनानी चाहिए। यहां विवाद समाधान केंद्र बना सकते हैं। हमारे पास विवाद आएं उसके अनेक चैनल हैं—महिला कल्याण समिति, पुलिस स्टेशन, आरडब्ल्यूए, लीगल सर्विस आदि।
श्री गोयल ने कहा कि आज ऑनलाइन बैठक हो रही है, अच्छी बात है लेकिन प्रयासपूर्वक हम फिजिकल बैठक करें। हाइब्रिड बैठक कर सकें तो और अच्छा। फिजिकल बैठक का उपयोग ऑनलाइन बैठक से कई गुणा अधिक होता है।
उन्होंने कहा कि अपनी बैठकों में हम पुराने कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में न्याय चौपाल की ओर से न्याय विशेषांक का प्रकाशन हुआ है। इसकी इ-काॅपी न्याय चौपाल की वेबसाइट पर उपलब्ध है, उसमें अभी तक इसकी विकसित कार्यपद्धति लिखी है, हमें उसका ध्यानपूर्वक अवलोकन करना चाहिए।
बैठक में श्री आर.के. केशवानिया, श्री तोषेन्द्र द्विवेदी एवं श्रीमती रंजना शर्मा ने विवाद समाधान को लेकर अपने विचार रखे।
बैठक का संचालन श्री संदीप मित्तल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री संजीव सिन्हा ने किया।