न्याय चौपाल, फरीदाबाद की बैठक संपन्न
न्याय चौपाल, फरीदाबाद इकाई की बैठक 13 नवंबर, 2022 को सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, फरीदाबाद में आयोजित हुई।
बैठक में गंगाशंकरजी ने न्याय चौपाल का परिचय दिया। मनोवैज्ञानिक डॉ. तोसविंदर द्विवेदीजी का मुख्य भाषण हुआ।
इस बैठक में आरके केसवानियाजी, संदीप मित्तलजी, आशुतोषजी, मनोज गुप्ताजी, उमाशंकर मिश्राजी, राजकुमार शर्माजी, डॉ. मुक्ताजी, रंजना शर्माजी भी उपस्थित थे। कुल 13 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। जलपान की अच्छी व्यवस्था थी। धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार अग्रवालजी ने किया। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।