न्याय चौपाल की जबलपुर संभागीय बैठक संपन्न
न्याय चौपाल, मध्य क्षेत्र की संभागीय बैठक 25 जून, 2023 को जबलपुर (मध्य प्रदेश) में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता न्याय चौपाल, मध्य क्षेत्र के संयाेजक श्री निशिकांत चौधरी ने की। इस बैठक में जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिलों से कुल 36 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल का श्री निलेश पाल ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। डॉ. शालीन ढींगरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
बैठक में श्री डी.पी. राय, डॉ. शालीन ढींगरा, श्री निलेश श्रीवास्तव, श्री जयेश सिंह राठौर, डॉ. अनूप तिवारी, श्री विजेश गोस्वामी एवं श्री राजेन्द्र राय ने नवीन विवादों के समाधान के संबंध में जानकारी दी।
कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल ने कहा कि आप लोग विवादों के समाधान को लेकर अच्छा कार्य कर रहे हैं। आवश्यकता इस बात की है कि इसका समुचित दस्तावेजीकरण हो। हमें एक ऐसी टोली का गठन करना चाहिए, जिसके सदस्य प्रलेखन कार्य में दक्ष हों। उन्होंने कहा कि इस बैठक में चार जिले से कार्यकर्ता आए हुए हैं। इन चार जिलों में न्याय चौपाल की इकाई शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी इकाइयों में मासिक बैठक अवश्य होनी चाहिए। अनुभवी कार्यकर्ता जिला इकाइयों में प्रवास करें। श्री गोयल ने कहा कि न्याय चौपाल सरकारी सहायता से मुक्त संस्था है। इस संस्था में किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं होता है, यह निःशुल्क व्यवस्था है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए न्याय चौपाल, मध्य क्षेत्र के संयाेजक श्री निशिकांत चौधरी ने कहा कि संगठन की सक्रियता को और तेज करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री सी.पी. राजपूत, सुश्री मुनमुन भट्टाचार्य, सुश्री अर्चना सैनी, सुश्री लीला पाल, सुश्री रंजीता नरेलिया, श्री विवेक शुक्ला, श्री अयोध्या प्रसाद सतनामी, श्री प्रमेश शंकर शर्मा, श्री कमल श्रीवास्तव, श्री विजय बावकर, श्री राकेश पटेल, श्री विपुल निरंजन सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।