न्याय चौपाल की कार्यकर्ता बैठक आयोजित
न्याय चौपाल की कार्यकर्ता बैठक 27 फरवरी, 2023 को ऑनलाइन माध्यम (जूम) से आयोजित हुई। इस बैठक में न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल एवं जस्टिस श्री प्रमोद कोहली विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ ही इस बैठक में श्री गंगाशंकर मिश्र, श्री आरके केशवानिया, श्री संदीप मित्तल, श्री रामलाल गौर, श्री जेपी यादव, श्री संतोष तिवारी, श्री निशिकांत चौधरी, श्री जयेश सिंह राठौर, श्रीमती सुनीता, श्री जेएल द्विवेदी, श्री प्रदीप शर्मा, श्री राजकुमार शर्मा, श्री राम उज्र शुक्ल, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती मीना कुमारी, श्री मुनीश्वर, श्री रणबीर, श्री संजीव लखनपाल, श्री राकेश गुप्ता, श्री राम औतार तायल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में अपने विचार रखते हुए श्री गंगाशंकर मिश्र ने कहा कि व्यक्तिगत संपर्क, मित्र, जानकार, आरडब्ल्यूए, धर्मस्थल, ऐसी संस्थाएं जो इस विषय को लेकर कार्यरत हैं, इन सबसे हमें केस मिल सकते हैं। केसों की प्रकृति अनुसार उनका वर्गीकरण करें। दो लोगों की टोली हो। दोनों पक्षों की पूरी बात सुनें। धैर्य रखें। सुचारु प्रक्रिया के लिए केस रजिस्टर्ड करें, जिसमें क्रमांक, स्थान, तिथि, दोनों पार्टियों का विवरण एवं टीम सदस्यों के नाम हों।
न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविंद गोयल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय चौपाल का कार्य करते हुए इसकी कार्यपद्धति विकसित हो रही है। कई तरह के हम सबके अनुभव आए हैं। विवाद के समाधान का स्थल सामाजिक संस्था, मंदिर, सामुदायिक केंद्र, विद्यालय इत्यादि हो सकते हैं।