न्याय चौपाल की बैठक नागपुर में आयोजित
न्याय चौपाल की बैठक 17 जून, 2023 को नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित हुई।
इस बैठक में न्याय चौपाल, मध्य क्षेत्र के श्री निशिकांत चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही, बैठक में श्री खेमराज तितरे, श्री अवतार सिंह, श्री यूनुस खान, श्री यादवराव डोबले, श्री कैलाश सम्भारे एवं उमेश उरकूडे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस बैठक में न्याय चौपाल, नागपुर इकाई के संगठनात्मक विस्तार को लेकर विचार-विमर्श हुआ और न्याय चौपाल के इतिहास-विकास एवं कार्यपद्धति पर चर्चा हुई।