न्याय चौपाल, रोहतक इकाई की बैठक संपन्न
न्याय चौपाल, रोहतक इकाई की बैठक 25 जून, 2022 को ऑनलाइन माध्यम (गूगलमीट) से आयोजित हुई। इस बैठक में न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री संतोष तिवारी ने किया। इसके साथ ही इस बैठक में डॉ. आशा शर्मा, डॉ. प्रभाकर कुमार, श्री गंगाशंकर मिश्र, श्री चेतन शर्मा, श्री अश्वनी धींगड़ा, श्रीमती ललिता शर्मा, श्रीमती मनोरमा द्विवेदी, प्रो. जे.पी. यादव, प्रो. विनोद शर्मा, श्रीमती सुलेखा, श्रीमती सुनीता कुमारी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
डॉ. संतोष तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि न्याय चौपाल, रोहतक इकाई के पास 6-7 केसेज आई थीं, जो शिक्षा एवं वैवाहिक विवाद से संबंधित थीं। बातचीत के माध्यम से इसे सुलझाया गया।
श्री मनोरंजन द्विवेदी ने कहा कि बैठक की निरंतरता बनी रहे, इस पर ध्यान देना चाहिए।
न्याय चौपाल, रोहतक इकाई के संचालक प्रो. जे.पी. यादव ने कहा कि दोनों पक्षों से पहले व्यक्तिगत स्तर पर बात हो। हमें धैर्य रखना है, गोपनीयता भी।
बैठक में अपने विचार रखते हुए श्री गंगाशंकर मिश्र ने कहा कि रोहतक इकाई में अधिक सदस्य प्रबुद्ध वर्ग से हैं। हमें समाज के वातावरण को ठीक रखना है। नैतिकता को प्रोत्साहित करना है। हमें अदालत के बाहर विवादों का सहजता-सरलता, निरपेक्ष भाव, संवेदनशीलता, गोपनीयता और अपने व्यक्तित्व के प्रभाव से समाधान करना है। हम गंभीरता से दोनों पक्षों की बात सुनें। इसकी लंबी प्रक्रिया हो सकती है। केस रजिस्टर बनाएं। टोली का विस्तार हो।
न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोविन्द गोयल ने कहा कि फैमिली कोर्ट और लीगल सर्विस अथॉरिटी से नए केस ले सकते हैं। नियमित रूप से बैठकें आयोजित हों। कार्यालय बनाएं। अनुभव के आधार पर कार्यपद्धति विकसित करें। जिन विवादों का समाधान हो गया है, उसके बारे में विस्तार से लिखकर, साथ ही ऑडियो बनाकर न्याय चौपाल के केंद्रीय कार्यालय में भेजना चाहिए।