न्याय चौपाल, शामली इकाई की बैठक आयोजित
न्याय चौपाल, शामली इकाई की बैठक 3 नवंबर, 2022 को संपन्न हुई। इस बैठक में श्री सुखचैन वालिया, श्रीमती गीता वालिया, श्रीमती पंकज, श्री सलेक, श्री पारस बंसल, श्री अरविंद एवं श्री सरवण सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में अपने विचार रखते हुए श्री सुखचैन वालिया ने कहा कि न्याय चौपाल एक सामाजिक संस्था है, जो संवाद के माध्यम से विवादों के समाधान के उद्देश्य से सक्रिय है। श्री वालिया ने कहा कि वर्तमान न्यायिक व्यवस्था में छोटे-छोटे विवादों के समाधान में भी बहुत समय और धन खर्च होते हैं। चौपाल की पहल पर सौहार्दपूर्ण और सहज माहौल में आपसी सहमति के आधार पर अनेक स्थानों पर विवादों के समाधान हुए हैं। उन्होंने कहा कि विवादों के समाधान की प्रक्रिया के दौरान हमें धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों की बात सुननी है। हमें संवेदनशीलता एवं गोपनीयता के साथ विवादों के समाधान करने हैं।
श्री वालिया ने कहा कि न्याय चौपाल, शामली इकाई की पहल पर समाज के प्रतिष्ठित लोग इकट्ठे होकर विवादों का समाधान करते हैं। अपने परिवार विवादमुक्त होकर खुशीपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसलिए हम पर लोगों का विश्वास बना हुआ है।